YRKKH Spoiler Alert in Hindi Abhira to Know Shocking Secret Daksh to Break Roohi Heart YRKKH Spoiler: अभिरा को पता चलेगा एक शॉकिंग राज, दक्ष की वजह से टूटेगा रूही का दिल, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Abhira to Know Shocking Secret Daksh to Break Roohi Heart

YRKKH Spoiler: अभिरा को पता चलेगा एक शॉकिंग राज, दक्ष की वजह से टूटेगा रूही का दिल

  • YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में आगे आने वाला है कौन सा ट्विस्ट। अभिरा को पता चलेगा कृष के बारे में शॉकिंग सीक्रेट।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Spoiler: अभिरा को पता चलेगा एक शॉकिंग राज, दक्ष की वजह से टूटेगा रूही का दिल

YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड दर्शकों के लिए एक शॉकिंग ट्विस्ट लेकर आने वाला है। सीरियल में पिछले दिनों एक लीप आया जिसके बाद कहानी से लेकर किरदारों तक कई बड़े बदलाव हुए। समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, रोमित राज और गर्विता साधवानी स्टारर टीवी सीरियल में लगातार आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स फैंस का इसमें रुझान बनाए रखते हैं और हालिया एपिसोड के बाद शो की टीआरपी को तगड़ी रफ्तार मिली है। रोहित की मौत के बाद भावनाओं से लबरेज यह कहानी और भी दिलचस्प हो चुकी है।

अभिरा को पता चलेगा कृष का सीक्रेट

रोहित की मौत के बाद रूही का दिल टूटा हुआ है और अरमान-अभिरा उसे संभालने और वापस नॉर्मल लाइफ में वापस लेकर आने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा को कृष के बारे में एक ऐसा सीक्रेट पता चलेगा जिससे वह काफी डिस्टर्ब हो जाएगी। जब वह इस सबसे निपट ही रही होगी कि तभी उसे चारू की कॉल आएगी और वह एक प्रॉब्लम में अभिरा की मदद मांगेगी। अभिरा को हालांकि बुरा लग रहा होगा, लेकिन फिर भी वह अपना वादा निभाने और व्रत नहीं तोड़ने का फैसला करेगी।

दक्ष की वजह से टूटेगा रूही का दिल

अरमान और दक्ष उसके प्रति बहुत प्यारा बर्ताव रखेंगे, जिसकी वजह से अभिरा को लगेगा कि अभी भी वह इस परिवार का हिस्सा है और अभी भी लोग उससे प्यार करते हैं। उसके लिए यह बहुत अच्छा पल है। सीरियल के सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि दक्ष जब अरमान को रोहित के नाम से पुकारेगा तो स्वर्णा कनफ्यूज हो जाएगी। रूही जो कि योग कर रही होगी वह इससे इमोशनल हो जाएगी और तब अभिरा उसे हिम्मत और तसल्ली देने के लिए उसके पीछे-पीछे जाएगी। कियारा अभिर को जलाने की कोशिश में अपने दोस्त का जिक्र करेगी लेकिन उसे खास फर्क नहीं पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।