अग्निशमन सेवा के शहीद कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
कुर्था, निज संवाददाता। अरवल के आई हॉस्पिटल, ओम साईं अस्पताल, नगर थाना परिसर, महिला थाना परिसर सहित जिले के विभिन्न सार्वजानिक स्थानों पर अग्नि सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गयी।

कुर्था, निज संवाददाता। अग्निशमन कार्य के दौरान सेवा के क्रम में शहीद हुए अग्नि शमन कर्मचारियों की स्मृति में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विभाग के द्वारा अग्नि सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। सोमवार को विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा पिन फ्लैग लगाकर शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी गयी। अरवल के आई हॉस्पिटल, ओम साईं अस्पताल, नगर थाना परिसर, महिला थाना परिसर सहित जिले के विभिन्न सार्वजानिक स्थानों पर अग्नि सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गयी। अग्नि शमन उपकरणों का प्रयोग आपात स्थिति में कैसे करें साथ ही आपातकालीन स्थिति में क्या करें और क्या न करें आदि बातों को विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर प्रमंडलीय समादेष्टा सह जिला अग्नि शमन पदाधिकारी रश्मि व सहायक जिला अग्नि शमन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने इस सप्ताह को विशेष सप्ताह के रूप में मनाने की अपील की और आवश्यक निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।