Youth Arrested for Public Disturbance Under Bihar s Alcohol Prohibition Law पाली में नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsYouth Arrested for Public Disturbance Under Bihar s Alcohol Prohibition Law

पाली में नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

काको, निज संवाददाता।पाली थाना प्रभारी कृष्णानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सियाराम कुमार दूसरी बार शराब सेवन के जुर्म में पकड़ा गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 14 April 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
पाली में नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

काको, निज संवाददाता। पाली थाना क्षेत्र में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान लांजो गांव निवासी सियाराम कुमार के रूप में हुई है। यह मामला बिहार सरकार के संशोधित शराबबंदी कानून के तहत दर्ज किया गया है। पाली थाना प्रभारी कृष्णानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सियाराम कुमार दूसरी बार शराब सेवन के जुर्म में पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार शराब सेवन करने पर जुर्माना लेकर छोड़ने का प्रावधान है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति दूसरी बार इसी अपराध में पकड़ा जाता है, तो उसे सीधे जेल भेजा जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार सियाराम शराब के नशे में सार्वजनिक स्थल पर हंगामा कर रहा था, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे काबू में लिया और थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।