निगम क्षेत्र में नगर जन संवाद शुरू, पहले दिन आये 228 मामले
वार्ड की समस्याओं को गिनाने के लिए जुटी मोहल्लेवासियों की भीड़खा। डीएम की ओर से अपर समाहर्ता के रूप में बृज किशोर चौधरी मौजूद रहे। नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के वार्ड-एक सिंघौल दुर्गा स्थान से मंगलवार से नगर जन संवाद कार्यक्रम शुरू हो गया। पहले 228 लोगों ने वार्ड की ज्वलंत व जनसरोकार से जुड़ी जन समस्याओं को रखा। डीएम की ओर से अपर समाहर्ता के रूप में बृज किशोर चौधरी मौजूद रहे। नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव के आदेश पर नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में 15 अप्रैल से 15 जून तक नगर जन संवाद कार्यक्रम किया जाना है। विभाग के आदेशानुसार संवाद कार्यक्रम में ऐसे क्षेत्र जहां नागरिक सुविधाओं जैसे आवास, पथ, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुद्देशीय सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्षधाम, स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय एवं सिवरेज आदि का अभाव है वहां नागरिक सुविधाओं का अधिष्ठापन व उन्नयन के लिए आमजनों से उनकी आवश्यकता की जानकारी प्राप्त किया जाना है। विभाग के निर्देश के आलोक में डीएम तुषार सिंगला ने जनसवांद कार्यक्रम की वार्डवार तिथि निर्धारित कर दी है। डीएम कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार 16 अप्रैल को वार्ड दो में आंगनबाड़ी केंद्र पानी टंकी के समीप, 17 अप्रैल को वार्ड तीन में उलाव चौक के समीप सामुदायिक भवन में नगर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम में डीएम की ओर से नामित एक अधिकारी, नगर आयुक्त के द्वारा प्राधिकृत एक अधिकारी व विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में वार्ड के वार्ड पार्षद शामिल रहेंगे। नगर जन संवाद कार्यक्रम के के लिए वरीय नोडल अधिकारी के रूप में नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह को बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।