Ambedkar Jayanti Flag Dispute Sparks Protests in Bakri झंडा हटाने को लेकर विवाद के बाद दोनों पक्षो ने निकाला जुलूस, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsAmbedkar Jayanti Flag Dispute Sparks Protests in Bakri

झंडा हटाने को लेकर विवाद के बाद दोनों पक्षो ने निकाला जुलूस

अंबेडकर जयंती पर झंडा लगाने को लेकर बखरी में विवाद गहरा गया है। दोनों पक्षों के लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायक पर एक पक्ष का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है। अभाविप और अन्य हिंदू संगठनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 15 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
झंडा हटाने को लेकर विवाद के बाद दोनों पक्षो ने निकाला जुलूस

बखरी, निज संवाददाता। अंबेडकर जयंती पर झंडा लगाने को लेकर हुआ विवाद अब गहराता जा रहा है। दोनों पक्ष के लोग सड़क पर उतरकर अब प्रदर्शन कर रहे है। रविवार को अंबेडकर चौक पर लगे महावीरी झंडे को हटाने के बाद से जहां भारी विवाद हुआ। विधायक पर एक पक्ष का समर्थन करने और विवादित बयान देने का आरोप एक संगठन द्वारा लगाया जा रहा है। इस बात से आक्रोशित अभाविप एवं अन्य हिंदू संगठनों ने मंगलवार को मुख्य बाजार में विधायक का अर्थी जुलूस निकाला। इस दौरान नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया। मौके पर परिषद कार्यकर्ता के अवाला अन्य संगठनों के लोग थे। दूसरी ओर अंबेडकर फुले विचार मंच बागवन के बैनर तले कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की गई। इसके पूर्व इनके द्वारा बैठक कर 19 अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। मार्च स्थानीय महादेव स्थान चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक निकाला गया। इसका नेतृत्व विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व मुखिया कैलाश सदा, शिवनारायण राम, भिखारी राम आदि ने किया। इस मामले में एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि मंगलवार को जुलूस, पुतला दहन तथा अन्य कार्यक्रमों के संबंध में दोनों पक्षों में से किसी ने अनुमति नहीं ली थी। बगैर अनुमति के ही इस तरह के कार्यक्रम किए गए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा है कि कोई भी जुलूस, धरना या कोई भी प्रदर्शन अनुमंडल प्रशासन की अनुमति के बगैर नहीं किया जाएगा। ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अंबेडकर चौक पर झंडा को लेकर यहां विवाद हुआ था जिसे पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद सुलझा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।