चोरी के आरोपित युवक के हाथ में रस्सी बांध रातभर फर्श पर सुलाया
मोबाइल चोरी के आरोप में मरीजों के अभिभावकों ने आरोपित युवक को किया सुरक्षा गार्ड के हवाले

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में सोमवार की रात वार्ड में भर्ती मरीजों का एक युवक ने एक-एक कर तीन मोबाइल चोरी कर ली। उसके बाद वार्ड में घूम रहे अनजान युवक को अभिभावकों ने दबोचा व पूछताछ की। आरोपित युवक को सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड के हवाले कर दिया। पूछताछ में युवक ने मोबाइल चोरी की बात स्वीकार कर तीन मोबाइल की जानकारी दी जहां उसे एक मरीज के बैग में छुपाकर रखा गया था। उसके बाद सुरक्षा गार्ड की ओर से मरीजों को मोबाइल वापस कर दिया। सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने आरोपित युवक को गार्ड रूम में ले गया। उसके हाथ को रस्सी से बांध कर चौकी के पौवा से बांध दिया गया। रातभर चोरी का आरोपी युवक गार्ड रूम के फर्श पर करबट बदलता रहा। इस दौरान मच्छरों ने बाकी का पूरा काम किया। मंगलवार की सुबह मोबाइल चोरी के आरोप में युवक के पकड़े जाने की खबर मिली तो सनसनी फैल गयी। गार्ड में युवक दिन में करीब 11 बजे दिन तक रस्सी से बंधा रहा। कई मीडियाकर्मियों ने रस्सी से बंधा व फर्श पर लेटा युवक का वीडियो भी बनाया व उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। लेकिन सवाल अब यहां उठ रहा है कि सुरक्षा गार्ड को आरोपित युवक के हाथ में रस्सी बांधकर जानवरों की तरह चौकी से बांधने का अधिकार किसने दिया। बिना बिछावन दिये व रातभर फर्श पर क्यों सुलाया गया। डीएस डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिली। लेकिन आरोपित के साथ सुरक्षा गार्ड का कैसा बर्ताव रहा इसकी जानकारी नहीं है। यदि आपत्तिजनक वीडियो या फोटो मिला तो होगी जांच। जबकि सुरक्षा गार्ड की ओर से पकड़े गये युवक के बारे में रात में ही अस्पताल प्रबंधन को सूचना दे दी गयी थी। नीचे असफल होने पर उपर के वार्ड में किया हाथ साफ सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के एक मरीज ने बताया कि पहले इसी वार्ड में वह युवक आया था। कुछ इमरजेंसी बात कहने की बात कह मोबाइल मांगा तो किसी भी मरीज ने उसे मोबाइल नहीं दिया। उसके बाद वह उपर वाला वार्ड में गया। छौड़ाही के वाजितपुर गांव निवासी हरि नारायण राम की पत्नी कटोरबी देवी का इलाज चल रहा है। उसके साथ उसका पुत्र मुन्ना कुमार व पति भी साथ में रहता है। मुन्ना ने बताया कि रात में उसकी मां जिस बेड पर थी उस पर से एक युवक आया व मोबाइल गायब कर दिया। खोजबीन हुई तो मोबाइल साइलेंट बताने लगा। तब एक युवक पर नजर पड़ी। वार्ड में वही एक युवक था जो अनजान था। उसे दबोचा गया व पूछताछ की गयी तो मोबाइल चोरी की बात स्वीकार की। उसके बाद सुरक्षा गार्ड को बुलाकर उसे हवाले कर दिया गया। सुरक्षा गार्ड के द्वारा मोबाइल वापस कर दिया गया। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में तीन मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को न्यायिक हिरासत के माध्यम से जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।