Govinda's Wife Sunita Ahuja Reacts To Divorce Rumours Says Jab Tak Hamare Muh Se Nahi Sunoge गोविंदा से तलाक की खबरों पर पत्नी सुनीता आहूजा बोलीं- जब तक हमारे..., Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Govinda's Wife Sunita Ahuja Reacts To Divorce Rumours Says Jab Tak Hamare Muh Se Nahi Sunoge

गोविंदा से तलाक की खबरों पर पत्नी सुनीता आहूजा बोलीं- जब तक हमारे...

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं और इस बीच एक्ट्रेस से जब हाल ही में पूछा गया तो उन्होंने जानें क्या सफाई दी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदा से तलाक की खबरों पर पत्नी सुनीता आहूजा बोलीं- जब तक हमारे...

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में कुछ दिनों से दिक्कतें आ रही हैं। बात तो दोनों के तलाक तक की आई है। हालांकि दोनों ने इस पर खुलकर कुछ नहीं बोला है। अब सुनीता से हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक बार फिर इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक हमारे मुंह से ना सुन लो रिएक्ट मत करना।

क्या बोलीं सुनीता

दरअसल, सुनीता ने इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ता कोई भी न्यूज आ जाए। मैंने पहले भी बोला है जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे। कोई भी न्यूज को रिएक्ट मत करना। जब तक हम नहीं मुंह खोले तब तक सब गोले ही गोले।'

इससे पहले सुनीता का एक वीडियो वायरल हुआ था जब पैपराजी ने सुनीता से पूछा था कि गोविंदा कहां हैं तो उन्होंने कहा था, हम भी ढूंढ रहे हैं।

सुनीता ने फाइल किया था तलाक

बता दें कि गोविंदा के वकील ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में माना था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक के लिए फाइल किया था, लेकिन फिर चीजें ठीक हो गई थीं। उन्होंने कहा था, हम नेपाल भी गए थे नए साल पर और साथ में पूजा भी की। अब दोनों के बीच सब ठीक है। ऐसी चीजें होती रहती हैं कपल्स के बीच, लेकिन दोनों साथ हैं।

ये भी पढ़ें:गोविंदा का नाम सुनते ही पत्नी सुनीता ने दिया ऐसा रिएक्शन, विडियो देख भड़के फैंस

गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी और तब एक्टर पहले से स्टार थे। दोनों ने अपनी शादी को कुछ समय तक सीक्रेट रखा था। दोनों की 2 बेटियां टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।