Mansoor Ali Khan Aka Tiger Pataudi Kissa Wanted Son But Daughter Soha Ali Khan Took Birth पैदा हुई तो मायूस थे पिता, लड़का चाहिए था जिसे फास्ट बॉलर बनाते, आज 166 करोड़ है एक्ट्रेस की नेटवर्थ, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMansoor Ali Khan Aka Tiger Pataudi Kissa Wanted Son But Daughter Soha Ali Khan Took Birth

पैदा हुई तो मायूस थे पिता, लड़का चाहिए था जिसे फास्ट बॉलर बनाते, आज 166 करोड़ है एक्ट्रेस की नेटवर्थ

  • Mansoor Ali Khan: जब तक इस एक्ट्रेस का जन्म हुआ तब तक स्टार क्रिकेटर रिटायरमेंट ले चुके थे और चाहते थे कि उन्हें बेटा हो जिसे वह फास्ट बॉलर बना सकें। लेकिन उन्हें पता चला कि बेटी हुई है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
पैदा हुई तो मायूस थे पिता, लड़का चाहिए था जिसे फास्ट बॉलर बनाते, आज 166 करोड़ है एक्ट्रेस की नेटवर्थ

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर के पति मंसूर अली खान पटौदी उर्फ टाइगर मटौदी एक नामचीन क्रिकेटर थे। शर्मिला और मंसूर के तीन बच्चे हुए जिनके नाम उन्होंने सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान रखे। जब तक सोहा का जन्म हुआ तब तक टाइगर पटौदी खेल जगत से रिटायरमेंट ले चुके थे और सोहा ने अपने पिता की फील्ड पर परफॉर्मेंस के बस किस्से सुने हैं। उन्हें आमने-सामने खेलते हुए कभी नहीं देखा। वह थोड़ी बड़ी हुईं तब तक मंसूर अली खान गुजर गए।

जब पैदा हुई तो पिता को लगा था झटका

सोहा अली खान ने अपने पिता के बारे में जो किस्से सुने उन्हीं में से एक है यह किस्सा, जिसके मुताबिक सोहा के जन्म पर उनके पिता टाइगर पटौदी बहुत रोए थे। सोहा अली खान ने शोसा के साथ इंटरव्यू में यह किस्सा बताया। एक्ट्रेस ने कहा, "जब मैं पैदा हुई, तो मुझे लगता है कि मेरे पिता कॉरिडोर में चिल्ला रहे थे कि हम उसे एक फास्ट बॉलर बनाएंगे। और फिर उन्हें बताया गया कि लड़की हुई है। उन दिनों लड़कियों के लिए क्रिकेट में जगह नहीं हुआ करती थी। हां, आज चीजें तब से काफी अलग हैं।" सोहा अली खान की नेटवर्थ 166 करोड़ रुपये है।

कमाल की फील्डर हैं सोहा अली खान

सोहा ने बताया कि वैसा होता तो शायद उन्होंने तब मुझे एक फास्ट बॉलर की तरह तैयार किया होता। एक्ट्रेस अभी अपनी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म छोरी-2 की वजह से सुर्खियों में हैं। यह एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है जिसका पहला पार्ट काफी लोकप्रिय हुआ था। सोहा ने बताया कि उनकी खेल में रुचि है लेकिन वह क्रिकेट से ज्यादा बैडमिंटन ज्यादा एग्रेसिव होकर खेलती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि एक ट्रेन्ड क्रिकेटर नहीं होने के बावजूद उनका अच्छा हैंड-आय कॉर्डिनेशन उन्हें कमाल का फील्डर बनाता है।

क्यों इतने फिट हैं परिवार में सभी लोग?

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनके परिवार में सभी लोग इतने फिट कैसे हैं। सोहा अली खान ने बताया कि उनके परिवार में हर कोई फिजिकली फिट है क्योंकि वो किसी और पर निर्भर नहीं रहना चाहते। सोहा ने बताया कि उनके पति कुनाल खेमू ने भी उनकी बेटी इनाया को खेल जगत में आगे बढ़ाने के बारे में सोचा है। सोहा ने कहा, "आमतौर पर हम चाहते हैं कि हमारी लड़कियां बहुत सुशील हों और लड़के बहुत मजबूत हों। लेकिन हम चाहते हैं कि हमारी बच्ची बहुत मजबूत हो, इतनी कि उसे कभी यह ना लगे कि किसी को उसे प्रोटेक्ट करने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।