Farmers Devastated by Heavy Rainfall in Sirathu Tehsil Wheat Crops Submerged बारिश से भीगी फसलों को सुखाने में परेशान किसान, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFarmers Devastated by Heavy Rainfall in Sirathu Tehsil Wheat Crops Submerged

बारिश से भीगी फसलों को सुखाने में परेशान किसान

Kausambi News - सिराथू तहसील में भारी बारिश के कारण कई गांवों की गेहूं की फसलें पानी में डूब गईं। किसानों ने आंसुओं के साथ फसलों को सुखाने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखा। बारिश से प्रभावित किसानों का सर्वेक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 April 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
बारिश से भीगी फसलों को सुखाने में परेशान किसान

सिराथू तहसील क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित दर्जनभर ग्राम सभाओं में अधिक बारिश होने के कारण कटी पड़ी फसलें पानी में डूब गई थी। पानी सूखने पर सोमवार को किसान फसलों को एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर रखते नजर आये। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। तहसील क्षेद्ध के डोरमा, विजयपुर, कूरा मुरीदन, दारानगर, गोविंदपुर, गिरधरपुर गढ़ी, अलीपुर जीता सहित दर्जनभर गांवों में रविवार की भोर अधिक बारिश हो गई। इससे खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसलें पानी में डूब गई थी। रविवार को दिनभर फसलें पानी में डूबी रहीं। सोमवार को पानी सूखने के बाद अपने-अपने खेतों में पहुंचे किसान फसलों को सुखाने के लिए खेतों में एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर रखते नजर आये। पानी से भीगी फसलों को खेतों से उठाते समय किसानों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। सभी अपनी-अपनी किस्मत को कोसते हुए दुखी मन से फसलों को सुखाने में जुटे हुए हैं।

बारिश के कारण जिन किसानों की गेहूं की खेती को नुकसान पहुंचा है उसका सर्वे लेखपालों की टीम से कराया जा रहा है। आधे से ज्यादा किसानों की सूची बन गई है। बारिश से पीड़ित किसानों को सरकार से मुआवजा दिलाकर उनकी मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।

योगेश कुमार, एसडीएम सिराथू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।