दारुल उलूम ने तलबा के दाखिले के नियमों को जारी की गाइड लाइन
Saharanpur News - देवबंद के दारुल उलूम ने नए सत्र में तलबा के लिए प्रवेश नियमों को सख्त कर दिया है। अब छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। दस्तावेजों का स्थानीय खुफिया विभाग से सत्यापन...

देवबंद। दारुल उलूम प्रबंधतंत्र ने बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी नए सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले तलबा (छात्रों) के लिए के लिए नियमों को सख्त करते हुए कई बदलाव किए हैं। नवप्रवेशित तलबा को अब सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इतना ही नहीं तलबा के दस्तावेजों का स्थानीय खुफिया विभाग से भी सत्यापन भी कराया जाएगा। दारुल उलूम और वक्फ दारुल उलूम ने नवप्रवेशित तलबा के प्रवेश नियमों को इस बार और सख्त कर दिया है। सोमवार को शिक्षा विभाग के कार्यवाहक प्रभारी मौलाना नसीम बाराबंकी ने जारी गाइडलाइन में बताया कि संस्था की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने से पूर्व प्रवेश को आने वाले सभी नए तलबा को पहले के मदरसे का प्रमाण पत्र, वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंक तालिका जमा करनी होगी। इतना ही नहीं अपना और पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पिता का मोबाइल नंबर भी देना होगा। सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, असम और त्रिपुरा आदि के तलबा को मूल निवास प्रमाण पत्र के साथ प्रमाणित एफिडेफिट भी देना होगा। मौलाना नसीम ने कहा कि जो तलबा सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराएगा उसी को संस्था में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तलबा से प्राप्त सभी दस्तावेजों की स्थानीय खुफिया विभाग से जांच भी कराई जाएगी। दस्तावेज गलत पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।