सफाई कर्मियों के साथ मारपीट में दर्ज हुआ मुकदमा
Kanpur News - जाजमऊ में नगर निगम के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों विकास कुमार और रोहित पर हमले के आरोप में पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। आरोपित ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और सफाई कर्मियों को धमकाया। दोनों ने...

चकेरी। जाजमऊ में नगर निगम के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों से अभद्रता कर मारपीट करने और जाति सूचक शब्द बोलने में आरोपित के खिलाफ पुलिस ने एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जाजमऊ के वाजिदपुर निवासी विकास कुमार और कैंट के लालकुर्ती निवासी रोहित नगर निगम आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी हैं। बताया गया कि दोनों वार्ड 58 तिवारीपुर में कार्यरत हैं। दोनों जेके कॉलोनी में अपनी बीट पर सफाई का काम करते हैं।लेकिन वहां पर रहने वाला अमितेष नारायण त्रिपाठी उर्फ सोनू त्रिपाठी रोजाना सड़क पर गोबर डाल देता है। जिसका विरोध करने पर आरोपित धमकाता है। विकास ने बताया कि बीती सात अप्रैल की सुबह वे और रोहित सफाई कर रहे थे। इस पर आरोपित आया और उनके साथ अभद्रता करने लगा। साथ ही मारपीट कर जाति सूचक शब्द कहे। इसके बाद विकास ने जाजमऊ थाने में शिकायत की थी। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मारपीट, एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।