बैरिकेडिंग गिराकर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
Basti News - बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा कस्बे में आंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान बैरिकेडिंग गिराने पर हंगामा हुआ। पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने बैरिकेडिंग को गिरा दिया, जिसके बाद पुलिस ने फिर से बैरिकेडिंग...

बस्ती। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा कस्बे में बड़े वाहनों को रोकने के लिए हुई बैरिकेडिंग पर हंगामा हो गया। आंबेडकर जयंती पर सल्टौआ क्षेत्र की तरफ से पिकअप पर डीजे लादकर निकल रहे जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में बैरिकेडिंग को गिरा दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए आगे निकल गए। सूचना पर पुलिस फोर्स संग पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद फिर से बैरिकेडिंग लगाया गया। साथ ही मौके पर मौजूद भीड़ को भी हटाने लगे तो आक्रोशित लोग धरने पर बैठने की धमकी देने लगे, किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर सोनहा थानाक्षेत्र में हसनपुर, रमवापुर, बिहरा जंगल भिरिया आदि गांव से भीड़ सोनहा स्थित बौद्ध विहार मेले में आ रही थी। इसको नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा मेन रोड पर बैरिकेडिंग की गई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे डीजे लदे वाहनों को पुलिस ने बैरिकेडिंग के पहले रोका था। इसी बीच एक स्थानीय सपा नेता के साथ अन्य लोगों ने वाहन को रोके जाने पर आपत्ति जताई। भीड़ ने बैरिकेडिंग को गिरा दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इसके बाद भीड़ सोनहा की तरफ चली गई। इस दौरान सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह भी मौजूद रहीं। इसके बाद पुलिस के साथ पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाकर सड़क पर फिर से बैरिकेडिंग की। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर ने बताया कि बैरिकेडिंग उठाकर फेंकने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।