Operation Muskaan Missing 3-Year-Old Girl Reunited with Parents in Basti जीआरपी ने बालिका को किया सुपुर्द, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsOperation Muskaan Missing 3-Year-Old Girl Reunited with Parents in Basti

जीआरपी ने बालिका को किया सुपुर्द

Basti News - जीआरपी बस्ती ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक तीन साल की बालिका को उसके माता-पिता को सौंप दिया। बालिका बस्ती रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिली थी। माता-पिता ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान की। रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 15 April 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
जीआरपी ने बालिका को किया सुपुर्द

बस्ती। जीआरपी बस्ती ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत माता-पिता से बिछुड़ी तीन साल की बालिका को उनके सुपुर्द किया। लापता बालिका को पाकर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एसएचओ पंकज कुमार यादव ने बताया कि रविवार को बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक से तीन वर्ष की बालिका लावारिस हालत में मिली। उसे महिला पुलिस कर्मी निहारिका श्रीवास्तव के सुपुर्द किया गया। रेलवे स्टेशन के पीए सिस्टम से प्रचार कराया गया और इसी के साथ कंट्रोल रूम, चाइल्ड लाइन को सूचना देने के साथ ही इसे सोशल मीडिया पर भी प्रचारित कराया गया। सोमवार को जुम्मन अली निवासी परसपुर, कादिराबाद, थाना डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर अपनी पत्नी राकिया के साथ जीआरपी थाना पहुंचे और बालिका की पहचान अपनी बेटी आसिफा के रूप में किया। बताया कि मुम्बई से बस्ती यात्रा के दौरान बालिका रेलवे स्टेशन पर कहीं छूट गई थी। काफी तलाश किया गया। सोशल मीडिया से बालिका के जीआरपी थाने में होने की सूचना पर वह लोग यहां पहुंचे हैं। एसआई लल्लन तिवारी, हेड कांस्टेबल अशोक चौधरी, उदय प्रताप ने सहयोग प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।