Police Register Cases Over Dog Barking Dispute and Brawls in Harraiya कुत्ते के भौंकने के विवाद में मारपीट , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Register Cases Over Dog Barking Dispute and Brawls in Harraiya

कुत्ते के भौंकने के विवाद में मारपीट

Basti News - हर्रैया पुलिस ने कुत्ता भौंकने को लेकर विवाद में केस दर्ज किया है। मनोज कुमार ने आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने अपशब्द कहे और मारपीट की। दूसरी घटना में भूसा बनवाने की होड़ में भी मारपीट हुई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 15 April 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
कुत्ते के भौंकने के विवाद में मारपीट

बस्ती। हर्रैया पुलिस ने कुत्ता भौंकने को लेकर हुए विवाद में केस दर्ज किया है। पिनेसर निवासी मनोज कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कुत्ते के भौंकने के विवाद को लेकर विपक्षियों ने अपशब्द कहा। मना करने पर मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने गांव के गुड्डू, सूरज व झिन्नू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी घटना में नगर थाने के रानीपुर में भूसा बनवाने की होड़ में मारपीट हो गई। इसी गांव के शिवम मिश्र ने तहरीर देकर बताया है कि रविवार को भूसा बनवाने की होड़ में उन्हें विपक्षियों ने मारापीटा। साथ ही घर पर चढ़कर पिता को भी मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। दरवाजे के सामने खड़ी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस ने गांव के अजय सिंह, हर्षदीप सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।