चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन
चक्रधरपुर में नागरमल मोदी सेवा सदन रांची द्वारा रेलवे मंडल अस्पताल के ब्लड स्टोरेज सेंटर में एक निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन डॉ सुब्रत कुमार मिश्र ने किया। शिविर में 20 यूनिट रक्त...
चक्रधरपुर। नागरमल मोदी सेवा सदन रांची के तत्वाधान में चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल के ब्लड स्टोरेज सेंटर की और से सोमवार एक निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर अस्पताल के डॉ प्रतीक भट्टर, डॉ आदित्य, डॉ नंदिनी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित है। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने में सहयोग करने में सेवा सदन रांची के तकनीकी सुपरवाइजर मोहसिन खान, सैय्यद अरशद सहित चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। दोपहर 1 बजे तक शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह कर लिया गया था। इस शिविर में रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी, रामपद मंडल, मनोज चौधरी,महेंद्र मुखी,विष्णु कुमार कौशल , मोहम्मद इशतियार सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।