Demand for Overbridge Construction at Galudih Railway Gate by Local Leaders गालूडीह बराज फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग, उपप्रमुख रामदेव हेंब्रम ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsDemand for Overbridge Construction at Galudih Railway Gate by Local Leaders

गालूडीह बराज फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग, उपप्रमुख रामदेव हेंब्रम ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

गालूडीह के उपप्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने खड़गपुर में डी. आर. एम. को ज्ञापन सौंपकर गालूडीह बराज फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की। फाटक की वजह से लोगों को देरी का सामना करना पड़ता है, जिससे बच्चों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 21 April 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
गालूडीह बराज फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग, उपप्रमुख रामदेव हेंब्रम ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

गालूडीह। उपप्रमुख रामदेव हेम्बम ने खड़गपुर जाकर दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल के डी. आर . एम. के नाम मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपा कर गालूडीह बराज फाटक में ओवरब्रिज निर्माण का मांग किया गया। उक्त फाटक से हर दिन बहुत बड़ी जनसंख्या की आवाजाही होती है। थर्ड लाइन का निर्माण होने के बाद फाटक बहुत देरी तक बंद होने के कारण बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं कई मरीजों की अस्पताल समय से नहीं पहुंचने के कारण कई लोगों की असमय मृत्यु भी हो चुकी है। मजदूर भी समय से काम पर नहीं पहुंच पाते हैं। यह फाटक नेशनल हाइवे , स्कूल, अस्पताल, स्टेशन,को जोड़ता है एवं ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड के लोग भी आवाजाही करते हैं। ओवरब्रिज का निर्माण होने से बहुत बड़ी जनसंख्या को समस्या से छुटकरा मिलेगी। इस ज्ञापन सौंपने के समय पूर्व पार्षद सह आजसू नेता सुखलाल हेंब्रम, वार्ड सदस्य दशमत हेंब्रम, झामुमो उल्दा पंचायत अध्यक्ष उपेन सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोपाल पटनायक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।