पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने की नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी के साथ किया सड़क जाम
चक्रधरपुर में महिलाओं ने पानी की समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया। पिछले 25 दिनों से जलापूर्ति ठप है, जिससे गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं मोटर खराब होने की...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर पुरानी रांची रोड में पानी की समस्याओं को लेकर महिलाओं ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया। महिलाओं ने तालाबंदी कर पानी की समस्या को दूर करने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि पिछले 25 दिनों से पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हो रही है। जिस कारण भीषण गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि मोटर खराब होने के कारण पूरे शहर में जलापूर्ति ठप है।लेकिन मोटर बनाने की दिशा में ध्यान नही दिया जा रहा है। वही बाद में आक़शित महिलाओं ने न 75 को जाम कर दिया। साथी महिलाओं ने चक्रधरपुर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। वही न 75 जाम होने के कारण दोनों तरफ से आवागमन बाधित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।