Parents Protest Against Private School Mismanagement in Moradabad स्कूलों में कॉपी, किताबों और ड्रेस पर बढ़ती मनमानी पर फूटा अभिभावकों का गुस्सा , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsParents Protest Against Private School Mismanagement in Moradabad

स्कूलों में कॉपी, किताबों और ड्रेस पर बढ़ती मनमानी पर फूटा अभिभावकों का गुस्सा

Moradabad News - मुरादाबाद में अभिभावकों ने निजी स्कूलों की मनमानी और बढ़ती फीस के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। 'पैरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल' के नेतृत्व में अभिभावकों ने नारेबाजी की और डीआईओएस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 15 April 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में कॉपी, किताबों और ड्रेस पर बढ़ती मनमानी पर फूटा अभिभावकों का गुस्सा

मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पैरेंट्स ऑफ स्कूल ने मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। निजी स्कूलों की बढ़ती मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। मुरादाबाद पैरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के नेतृत्व में दर्जनों अभिभावक डीआईओएस कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने निजी स्कूलों की मनमानी पर जोरदार नारेबाजी की। इसके अलावा कई आरोप भी लगाए। कहा कि निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस भी बढ़ा रहे हैं। हर साल स्कूल किताबें भी बदल दे रहा है। इन सभी मांगों को लेकर पैरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के पदाधिकारियों व अभिभावकों ने डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर एडीआईओएस शतानंद शर्मा, सैयद आसिफ हसन, मनु राज शर्मा, पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के अध्यक्ष एडवोकेट अनुज गुप्ता, राजदीप गोयल, अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।