पूर्व विधायक ने शादीपुर जा दी सांत्वना
करपी, निज संवाददाता। विधायक के साथ बंसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार भी थे। पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार जनों को सांत्वना दी तथा दुख की इस घड़ी में हमेशा मदद का भरोसा दिलाया।

करपी, निज संवाददाता। कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने बंसी प्रखंड क्षेत्र के शादीपुर गांव में पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। बताते चले कि शादीपुर गांव निवासी एक ही परिवार के अवधेश यादव, राधिका देवी तथा रिंकू कुमारी की मौत सोमवार की शाम ठनका गिरने से हो गई थी। विधायक के साथ बंसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार भी थे। पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार जनों को सांत्वना दी तथा दुख की इस घड़ी में हमेशा मदद का भरोसा दिलाया। पूर्व विधायक ने बताया कि पीड़ित परिवार के आश्रित को चार लाख रुपए के हिसाब से कुल 12 लाख रुपए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रति व्यक्ति 20000 की सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। विधायक ने बताया कि शीघ्र ही सभी राशि परिवार के सदस्यों को उपलब्ध करवा दी जाएगी। इन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदय विदारक है। लेकिन प्रकृति के सामने मनुष्य विवस है। उन्होंने जिलाधिकारी से भी इस मामले में बात कर हर संभव मदद करने का अनुरोध किया। इस मौके पर जदयू नेता अरुण कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।