चोरी की वारदात का पिलखुवा पुलिस ने किया पर्दाफाश
Hapur News - दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारचोरी की वारदात का पिलखुवा पुलिस ने किया पर्दाफाशचोरी की वारदात का पिलखुवा पुलिस ने किया पर्दाफाशचोरी की वारदा

पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने करीब पांच दिन पहले मौहल्ला शुक्लान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 70 हजार रुपये और चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं। मोहल्ला शुक्लान जटपुरा रोड निवासी कल्लन सिंह ने पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि 8 अप्रैल की रात को वह अपने घर पर सो रहा था। दूसरे कमरे से अज्ञात चोरो द्वारा अलमारी में रखे चांदी के आभूषण और 1.10 लाख रुपये चोरी कर ले गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि घरों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य जटपुरा रोड से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटपुरा निवासी रोहित उर्फ छोटू और मोहल्ला डबरिया निवासी दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 70 हजार रुपये और चांदी से आभूषण मिले हैं। पुलिस टीम को आरोपियों से पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जिनके बारे में जानकारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।