बंद घर में लगी आग
Hapur News - -पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू, कई घर चपेट में आने से बचे दिया भरोसा फोटो नंबर 202, 204 सिंभावली, संवाददाता। बंद घर के अंदर अज्ञात कारण से आग

बंद घर के अंदर अज्ञात कारण से आग लगने पर वहां रखा मजदूर की गृहस्थी से जुड़ा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। तहसील स्तरीय टीम ने जांच पड़ताल कर पीडि़त परिवार को मदद का भरोसा दिया। सिंभावली क्षेत्र के गांव ब्रह्मगढ़ी में मंगलवार की सुबह किसी अज्ञात कारण से ऑटो चलाकर परिवार की गुजर बसर करने वाले मजदूर अर्जुन सिंह के बंद मकान में आग लग गई। इस घटना के दौरान पीडि़त मजदूर ऑटो लेकर गया हुआ था और पत्नी निशा महिला समूह में मिलने वाले लोन की किस्त अदा करने गई हुई थी। आग लगने की घटना का पता लगते ही पड़ोसियों में हडक़ंप मच गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लियाष जिससे आसपास में बने कई मकान आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना पर महिला समेत मजदूर अर्जुन सिंह भी आनन फानन में घर को लौट आए। जहां गृहस्थी से जुड़ा लाखों रुपये कीमत का सामान आग में जलकर राख हुआ देख वे बुरी तरह रोने बिलखने लगे। घर में बिजली कनेक्शन और रसोई गैस का चूल्हा न होने के बाद भी बंद मकान में आग लगने की घटना पीडि़त मजदूर के लिए सिरददी4 बनने के साथ ही पड़ोसियों में चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। इसी के चलते बंद मकान में आग लगने की घटना को पीडि़त मजदूर और उसके परिजन किसी शरारती तत्व की करतूत मान रहे हैं। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति पर बंद घर में जामनबूझकर आग लगाने का आरोप लगाते हुए जांच, कार्रवाई और अपने नुकसान की क्षतपिूर्ति कराए जाने की गुहार लगाई है। सूचना पर पुलिस के साथ ही तहसील स्तरीय टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसने जांच पड़ताल करते हुए पीडि़त को शासन स्तर से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया है।
एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि घर में आग लगने की सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल समेत तहसील स्तरीय टीम मौके पर भेजकर जांच कराई गई है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पीडि़त परिवार को हरसंभव स्तर पर आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। एसओ सुमित तोमर का कहना है कि पीडि़त मजदूर की तहरीर पर जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।