Police Arrest 21 Accused in Gopalganj in Alcohol and Assault Cases हत्या के प्रयास, मारपीट व शराब कांड में 21 गिरफ्तार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Arrest 21 Accused in Gopalganj in Alcohol and Assault Cases

हत्या के प्रयास, मारपीट व शराब कांड में 21 गिरफ्तार

गोपाळगंज में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 24 घंटे में 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें हत्या के प्रयास, मारपीट, और शराब बिक्री से जुड़े मामले शामिल हैं। पुलिस ने विभिन्न गांवों से आरोपितों को पकड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 15 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
हत्या के प्रयास, मारपीट व शराब कांड में 21 गिरफ्तार

- पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न मामलों के आरोपितों को किया गिरफ्तार - शराब बेचने व पीने के सर्वाधिक आरोपित, थाने में दर्ज की गई थी प्राथमिकी गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 24 घंटे के भीतर 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें हत्या के प्रयास, मारपीट, शराब बिक्री और सेवन जैसे मामलों में शामिल आरोपित शामिल हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद आरोपित गोपालपुर थाना क्षेत्र के संगवाडिह मॉल टोला निवासी पंडित कुंवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर थाना पुलिस ने एक अन्य आपराधिक कांड में शहर के अरार मोड़ वार्ड 28 के राजा कुमार, आफताब अली व तूफानी कुमार को गिरफ्तार किया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के चाड़ी दुर्गा मंदिर गांव के ध्रुव शर्मा, बनकट गांव के प्रदीप मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उधर, फुलवरिया के कोयलादेवा गांव की स्मिता कुमारी, हथुआ के नया गांव के राकेश राम,बरौली केरूपनछाप गांव के यशोदा सिंह, विजयीपुर के महेशपुर के संतोष सिंह ,यूपी के महाराजगंज के राजन कुमार, विजेश कुमार,विश्वम्भरपुर के इशरपट्टी गांव के जयप्रकाश राय,सलेहपुर मटिहनिया के विपिन मांझी बैकुंठपुर के गम्हारी गांव के विरेन्द्र सिंह को पुलिस ने अभियान के दौरान गिरफ्तार किया। एससी-एसटी एक्ट के मीरगंज के हरनवा गांव के शिवनाथ यादव,कुचायकोट के बलथरी गांव के देवेंद्र पटेल,जादोपुर के चतुरबगहां गांव के विकास सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।