Jewelry Theft in Sara Alam Millions Lost as Thieves Target New Colony Home सराय आलम में चोरों ने खंगाला बंद मकान , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsJewelry Theft in Sara Alam Millions Lost as Thieves Target New Colony Home

सराय आलम में चोरों ने खंगाला बंद मकान

Bijnor News - सराय आलम में नए कॉलोनी के एक घर में चोरी हुई है, जिसमें चोरों ने लाखों के आभूषण चुराए हैं। नूर अहमद जब शादी से लौटे, तो घर के ताले टूटे हुए मिले। चोरी की गई वस्तुओं की कीमत 4 से 5 लाख रुपये बताई जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
सराय आलम में चोरों ने खंगाला बंद मकान

सराय आलम में लम्बे समय से बंद पड़े घरों में चोरी का सिलसिला जारी है। अब चोरों ने गांव की नई कॉलोनी स्थित एक घर से लाखों रूपये के आभूषण साफ किए हैं। नांगल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सराय आलम निवासी नूर अहमद उर्फ सुक्खे का घर कोटसराय सम्पर्क मार्ग के किनारे बनी नई कॉलोनी में स्थित है। नूर अहमद ने बताया कि 10 अप्रैल की शाम वह परिवार सहित अपनी भांजी की शादी में शामिल होने शेरकोट क्षेत्र के गांव गांवड़ी घोसियोवाली गया था। 12 अप्रैल की दोपहर वह वापस आया तो मेन गेट का ताला लगा हुआ था मगर, बरामदे में लगा पर्दा हटाकर देखा तो कमरों के ताले टूटे पड़े देखकर सबके होश उड़ गए। कमरों के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थीं तथा कपड़े तथा जेवरात के खाली बकसे बिखरे पड़े थे। उसे समझते देर नहीं लगी कि चोरों ने घर को खंगाल दिया है। चोरों ने अलमारियों के लॉक तोड़कर तथा लॉकर उखाड़कर उसके जेवरात चोरी कर लिए। चोरी हुए आभूषणों की कीमत 4 से 5 लाख रूपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार का कहना है कि वे दो दिन पूर्व ही यहां आए हैं। उन्हें प्रकरण की जानकारी नहीं है, जानकारी कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं पीड़ित का कहना है कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंची थी मगर, उपरोक्त संबंध में अभी उसने कोई तहरीर पुलिस को नहीं सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।