दमकल गाड़ियों को एसपी हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Hapur News - दमकल विभाग की टीम गांव गांव जाकर ग्रामीणों को करेगी जागरूक दमकल विभाग की टीम गांव गांव जाकर ग्रामीणों को करेगी जागरूकदमकल विभाग की टीम गांव गांव जाक

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने अग्निकांड के लिए होने वाली जन-धन की हानि की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अग्निनशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दमकल की टीम को रवाना किया। टीम गांव गांव जाकर लोगों को आग लगने पर बचाव की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करेगी।इस दौरान जागरूकता रैली भी निकाली गई। मंगलवार सुबह को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने दमकल विभाग की गाड़ियों को रवाना किया। उन्होंने निर्देशित किया कि गांव गांव और मोहल्ले मोहल्ले जाकर लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न गांवों और विभिन्न शहरों में जाकर टीम लोगों को जागरूक करेगी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अगर लोग आग लगने पर जागरूक होंगे और उन्हें जानकारी होगी कि किस तरह जल्द काबू पाया जा सकता है तो जन और धन की हानि नहीं होगी। गर्मी का मौसम चल रहा है एेसे में किसानों के खेतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है, एेसे में उन्हें बताया जाएगा कि फसलों को काटकर बिजली के तारों से दूर रखा जाए और अन्य सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। शहरी क्षेत्र में भी लोगों को जानकारी दी जाएगी।
वहीं दमकल विभाग की टीम मेरठ रोड, दिल्ल रोड, बुलंदशहर रोड,गढ़ रोड, रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, स्वर्ग आश्रम रोड होते हुए स्वर्ग आश्रम रोड स्थित अग्निशमन केंद्र पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा राहगीरों को अग्निशमन सुरक्षा संबंधित पंपलेट वितरित कर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।