Police Arrest Three Youths in Burglary Case of Home Guard s House in Gopalganj होमगार्ड जवान के घर में चोरी मामले में तीन गिरफ्तार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Arrest Three Youths in Burglary Case of Home Guard s House in Gopalganj

होमगार्ड जवान के घर में चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

गोपालगंज में पुलिस ने होमगार्ड जवान के घर हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से चोरी हुई एलईडी टीवी, वॉटर पंप, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने 7...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 15 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड जवान के घर में चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपितों के पास से एलईडी टीवी, वॉटर पंप, एटीएम व आधार कार्ड किया बरामद नगर थाने के अरार मोड़ निवासी होमगार्ड जवान के घर पर बीते सात अप्रैल को हुई थी चोरी गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने होमगार्ड जवान के घर में हुई चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी गई एलईडी टीवी, वाटर पंप, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ स्थित वार्ड संख्या 28 के रहने वाले राजा कुमार, आफताब अली और तूफानी कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि 7 अप्रैल की रात अरार मोड़ निवासी होमगार्ड जवान रविन्द्र कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर दो मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, दो पंखे, एक वाटर पंप और₹74000 नगद रुपए की चोरी कर ली थी। घटना के बाद पीड़ित जवान ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।