Fire Safety Awareness Campaign in Bhargama by Disaster Management Department अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आग से बचाव की मिली जानकारी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFire Safety Awareness Campaign in Bhargama by Disaster Management Department

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आग से बचाव की मिली जानकारी

भरगामा में आपदा प्रबंधन विभाग ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी, विशेषकर गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं के उपाय बताए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 16 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आग से बचाव की मिली जानकारी

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भरगामा में चला जागरूकता अभियान एसडीआरएफ की टीम ने आग से बचाव की दी टिप्स

भरगामा। निज संवाददाता

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत भरगामा में मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया । इसके तहत एसडीआरएफ की टीम ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को आग लगने की संभावनाओं, विशेषकर गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। टीम द्वारा आग से सुरक्षा को लेकर प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया। इसमें घरों में लगने वाली आग से निपटने के उपायों को विस्तार से बताया गया। एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि गर्मियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसलिए सतर्कता और आग से की प्राथमिक जानकारी से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। इस दौरान लोगों को गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आग लगने की स्थिति में कैसे खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखा जाए और प्रारंभिक आग को कैसे नियंत्रित किया जाए। इस पर विस्तार से बताया गया। मौके पर हवलदार महादेव उरांव ने बताया कि यह अभियान 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चल रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में एसडीआरएफ के हवलदार महादेव उरांव, कांस्टेबल रविंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव और कन्हैया कुमार सिंह शामिल थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।