Maha Sabha Congratulates New Youth Team in Farbisganj अभिषेक खेमानी अध्यक्ष तो बादल मूंदड़ा बने सचिव, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMaha Sabha Congratulates New Youth Team in Farbisganj

अभिषेक खेमानी अध्यक्ष तो बादल मूंदड़ा बने सचिव

महासभा के पदाधिकारियों ने युवा शाखा को दी बधाई फारबिसगंज, एक संवाददाता। माहेश्वरी युवा संगठन

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 16 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक खेमानी अध्यक्ष तो बादल मूंदड़ा बने सचिव

महासभा के पदाधिकारियों ने युवा शाखा को दी बधाई फारबिसगंज, एक संवाददाता।

माहेश्वरी युवा संगठन की एक बैठक स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन परिसर में आयोजित की गई। जिसमें नई युवा संगठन सत्र 2025 -2027 के लिये नई टीम का गठन किया गया। घोषणा की गई नई टीम में अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक खेमानी, सचिव पद के लिए बादल मूंदड़ा, उपाध्यक्ष पद के लिए मनीष सारडा, सहसचिव के पद पर रिषिका मारू को मनोनीत किया गया है। इसके अलावे खेल मंत्री के पद पर विकास खेमानी, संरक्षक के पद पर महेश सारड़ा और बैजू माहेश्वरी का चयन किया गया है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम पदभार में शालिनी सारड़ा, प्रीति सारड़ा, अंजलि मूंदड़ा, मोनिका खेमानी, मनीषा सारड़ा, भाग्यश्री खेमानी के अलावे कार्यकारिणी सदस्यों में प्रकाश मारू,आकाश मूंदड़ा,सुमित सारड़ा, राहुल लड्ढा, युवराज सोमानी,रोहित सोमानी, नारायण माहेश्वरी,दिलीप मारू, जितेश माहेश्वरी, विक्रम राठी एवं मीडिया प्रभारी के रूप में दीपेश लड्ढा ,मंच संचालक के लिए शालिनी सारड़ा और अभिषेक खेमानी को सर्वसम्मति से चुना गया है। वही माहेश्वरी सभा सदस्य राज कुमार लढ़ा ने नवमनोनित अध्यक्ष,सचिव एव कोषाध्यक्ष को माला पहनाकर उनका स्वागत किया है। नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक खेमानी ने बताया हमारी नई युवा संगठन टीम आगे बहुत काम करेगी। आगामी मई माह में नेपाल में होने वाले बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। इधर माहेश्वरी सभा के श्याम माहेश्वरी, सुरेश राठी, पवन सोमानी,अशोक खेमानी संगीता बाहेती,कौशल सोमानी,सुनीता लड्ढा आदि ने नये टीम को अपनी शुभकामना देते हुए आगामी कार्यक्रमों में रूप रेखा तैयार करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।