Blood Donation Camp Organized by Agricultural Engineering College and Giants Group इटावा में कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में लगा रक्तदान शिविर, डीन ने किया रक्तदान, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsBlood Donation Camp Organized by Agricultural Engineering College and Giants Group

इटावा में कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में लगा रक्तदान शिविर, डीन ने किया रक्तदान

Etawah-auraiya News - कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज और जायंट्स ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. एन के शर्मा ने रक्तदान कर छात्रों और कर्मचारियों को प्रेरित किया। अनेक सदस्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 16 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में लगा रक्तदान शिविर, डीन ने किया रक्तदान

कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज और जायंट्स ग्रुप ऑफ दतावली डायमंड यूनिट- 1 के संयुक्त तत्वाधान में आवासीय परिसर स्थित अतिथि गृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक मनीष कुमार सहाय, मीडिया प्रभारी व फेडरेशन ऑफिसर जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिष्ठाता प्रो. डॉ. एन के शर्मा एवं उनकी पत्नी शकुन शर्मा का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ इं. नीरजा शर्मा और इं. महिला खानम ने सभी को तिलक वंदन कर किया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को सुभाष चंद्र यादव और मनीष कुमार सहाय ने पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात डॉक्टर एन के शर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती शकुन शर्मा ने रक्तदान कर महाविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों और छात्रों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शिवराज सिंह यादव सदस्य केंद्रीय कमेटी और उषा यादव सदस्य स्पेशल कमेटी जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बलराज गर्ग, रीना यादव निवर्तमान अध्यक्ष, राजदा खातून, फेडरेशन ऑफिसर, सुभाष चंद्र यादव अध्यक्ष दतावली डायमंड उपस्थित रहे। रीना यादव पूर्व अध्यक्ष दतावली डायमंड, हर्षवर्धन सहाय यंग जायट्स और इं. एम ए हुसैन, विनय कुमार अग्रवाल, असद अहमद, मनोज कुमार शर्मा, नेत्रपाल सिंह, पंकज कुमार ने रक्तदान किया। छात्र सर्वजीत द्विवेदी, आशीष सिंह, मुदित अग्रवाल, रीना, मनीष, नीरज कुमार, हर्षल कटिहार, कौशलेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, सचिन कुमार, वैष्णवी, मिलिंद वर्मा ने भी रक्तदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।