एनएच-27 पर कंसी से शोभन तक दरभंगा जानेवाली लेन बंद
सिंहवाड़ा में दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर कंसी चौक से शोभन चौक तक की लेन पूरी तरह बंद कर दी गई है। पुराना पुल क्षतग्रस्त होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। मरम्मत का काम शुरू हो चुका है, लेकिन वाहन...

सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर कंसी चौक से लेकर शोभन चौक तक लगभग तीन किलोमीटर की दूरी में दरभंगा जाने वाली लेन पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। शोभन व कंसी चौक पर इस लेन को घेरकर यहां कर्मियों की तैनाती की गई है। तीन किलोमीटर तक एक ही लेन में वाहनों के परिचालन से आवागमन में परेशानी हो रही है। इतनी दूरी तक वाहनों को धीमी गति से चलाना पड़ रहा है। कंसी ईंट भट्ठा के पास नर्मिति पुराने पुल के क्षतग्रिस्त होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। हालांकि क्षतग्रिस्त पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। क्षतग्रिस्त पुल के दो स्पेन के बीच लगी लोहे की पट्टी के पास की गट्टिी हटाई जा रही है। दरभंगा जाने वाली लेन में बना यह जर्जर पुल इससे पूर्व भी क्षतग्रिस्त हुआ था। उस समय इसे ठीक कर यातायात चालू कर दिया गया था। बताया गया है कि पुल के बाएं भाग का पिलर कमजोर होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। इस पुल के दो स्पेन के बीच के जोड़ में भी गड़बड़ी देखी जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पूर्व दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर इस पुल का नर्मिाण किया गया था। फोरलेन के नर्मिाण के क्रम में दरभंगा जाने वाली लेन में यह पुराना पुल आ गया, जबकि मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन में नए पुल का नर्मिाण हुआ। कंसी निवासी दिलीप भगत, दिनेश झा, मनोज महतो आदि ने बताया कि लगभग चार साल पूर्व भी यह पुल क्षतग्रिस्त हुआ था। उस समय पुल पर लगभग एक माह तक यातायात बंद कर इसकी मरम्मत की गई थी। अब इस पुल के क्षतग्रिस्त होने से आवागमन की समस्या बढ़ गई है।
शोभन व कंसी के लगभग बीच में स्थित इस पुल के क्षतग्रिस्त होने के कारण दरभंगा जाने वाली गाड़ियों को कंसी चौक पर ही मुजफ्फरपुर जाने वाली लेने में डायवर्ट किया जा रहा है। एक ही लेन में गाड़ियों के आने-जाने से वाहन चालकों की परेशानियां बढ़ गई हैं। आने और जाने के दौरान बड़ी गाड़ियों की कतार लगे रहने से बाइक एवं छोटी गाड़ियों वाले किनारे से जैसे-तैसे चल रहे हैं। मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि पिलर एवं स्पेन के जॉइंट की मरम्मत कर पुल को जल्द चालू कर दिया जाएगा। इस संबंध में एनएचआएई के अधिकारियों से बात करने के लिए दरभंगा कार्यालय के नंबर पर कई बार फोन किया गया, पर बात नहीं हो पायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।