IHGF Spring 2025 Showcasing Indian Handicrafts on Global Stage स्प्रिंग फेयर में संभल के हस्तशिल्प की चमक बिखेरेंगे जिले के निर्यातक, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIHGF Spring 2025 Showcasing Indian Handicrafts on Global Stage

स्प्रिंग फेयर में संभल के हस्तशिल्प की चमक बिखेरेंगे जिले के निर्यातक

Sambhal News - आईएचजीएफ स्प्रिंग 2025 का आयोजन 16 से 19 अप्रैल तक ग्रेटर नोएडा में होगा। इस मेले में 100 देशों से 3000 से अधिक खरीदार भाग लेंगे। संभल के 10 हैंडीक्राफ्ट निर्यातक अपनी अनूठी हस्तशिल्प परंपरा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 16 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
स्प्रिंग फेयर में संभल के हस्तशिल्प की चमक बिखेरेंगे जिले के निर्यातक

भारत की पारंपरिक कला और सांस्कृतिक भव्यता को विश्व पटल पर ले जाने वाला आईएचजीएफ स्प्रिंग 2025 का आयोजन 16 से 19 अप्रैल तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में हो रहा है। इस भव्य आयोजन में दुनियाभर के 100 देशों से तीन हजार से अधिक खरीदार भाग ले रहे हैं। ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर संभल के 10 हैंडीक्राफ्ट निर्यातक भी अपने स्टॉलों के माध्यम से शहर की अनूठी हस्तशिल्प परंपरा को प्रस्तुत करेंगे। इन स्टॉलों पर हड्डी और सींग से बने सजावटी व उपयोगी उत्पादों के साथ-साथ शीप बोन, लकड़ी, रेजिन से तैयार आकर्षक हस्तशिल्प वस्तुएं भी विदेशी खरीदारों का ध्यान आकर्षित करेंगी। इसके अलावा, लकड़ी और कागज से बनाए गए नेचुरल खिलौनों की एक्सेसरीज, अगरबत्ती स्टैंड, ट्रे, फोटो फ्रेम, कॉस्टर, फैशन ज्वेलरी और गिफ्ट आइटम भी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। इस बार मेले की स्वागत टीम में भी संभल को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहर के हैंडीक्राफ्ट निर्यातक कमल कौशल वार्ष्णेय को हस्तशिल्प मेला कमेटी का उप चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जो संभल के लिए गर्व की बात है। राजस्थान के निर्मल भंडार को चेयरमैन बनाया गया है, जबकि मुरादाबाद के नदीम अहमद को भी स्वागत समिति में शामिल किया गया है। हस्तशिल्प निर्यातकों का मानना है कि ऐसे आयोजन स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों के लिए नए बाजार खोलने का कार्य करते हैं। विदेशी खरीदारों की रुचि और बड़े ऑर्डर से न केवल निर्यातकों को लाभ मिलता है, बल्कि शिल्प से जुड़े हजारों परिवारों को रोजगार के अवसर भी मिलते हैं।

भारतीय हस्तशिल्प की वैश्विक उड़ान में संभल का योगदान सराहनीय

आईएचजीएफ स्प्रिंग फेयर जैसे मंच भारतीय सांस्कृतिक विरासत और शिल्प कौशल को विश्व भर में पहचान दिलाते हैं। ऐसे में संभल की भागीदारी और नेतृत्व इस बात का प्रमाण है कि छोटे शहरों का हुनर अब वैश्विक पहचान की ओर अग्रसर है। संभल की नीलकंठ इंटरप्राइजेज, मून लाइट एक्सपोर्ट, क्राफ्ट इंडिया, जे एच हेंडीक्राफ्ट, इंडियन आर्टिसन, वर्ल्ड वाइड एक्सपोर्ट, आर्ट इंडिका, बी एच हेंडीक्राफ्ट, एस बी इंटरनेशनल, ग्लोरियस आर्ट हेंडीक्राफ्ट, 9 जी हाउस ऑफ क्राफ्ट समेत 10 फर्म शामिल हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।