प्रानपुर पुल की एप्रोच धंसी, दुर्घटना का खतरा
Rampur News - सैदनगर में प्रानपुर पुल की एप्रोच मार्ग धंसने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने प्रशासन से मरम्मत की मांग की है। बारिश में कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से कटान होती...

सैदनगर। प्रानपुर पुल पर एप्रोच धसने से दुर्घटना का खतरा मंडराने लगा है। अगर वाहन का पहिया गड्ढे में गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने पुल की मरम्मत कराने की मांग की है। सैदनगर क्षेत्र में कोसी नदी पर बने प्रानपुर पुल की एप्रोच मार्ग धंसनी शुरू हो गई है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हर वर्ष बरसात के मौसम में जलस्तर बढ़ने से कोसी नदी कटान करती हैं, जिससे तोपखाना प्राणपुर मार्ग भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो जाता है। प्रानपुर पुल की एप्रोच मार्ग भी कट जाती है। लेकिन अभी बारिश का मौसम भी नहीं आया ओर प्रानपुर पुल की एप्रोच धसना शुरू हो गई है। रामपुर जिला योजना समिति एवं जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। पिछले साल ही नदी की एप्रोच मार्ग कई करोड़ रुपए से बनकर तैयार हुई थी। लेकिन घटिया सामग्री का प्रयोग करने के कारण एप्रोच पर लगे पत्थर नदी में गिरना शुरू हो गए हैं। एप्रोच मार्ग धंसना शुरू हो गई है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने प्रशासन से प्रानपुर पुल की एप्रोच मार्ग की मरम्मत करवाए जाने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।