डीआईजी ने किया पुलिस लाइन, कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण
Rampur News - रामपुर में डीआईजी मुनिराज जी ने पुलिस लाइन और कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही पाई गईं। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव और कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। डीआईजी ने...

रामपुर। डीआईजी मुनिराज जी ने पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव आदि को चेक कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने मंगलवार सुबह पुलिस लाइन पहुंचकर परेड सलामी ली। इसके बाद एसपी विद्यासागर मिश्रा के साथ भोजनालय व शस्त्रागार का निरीक्षण किया। आवासीय बैरक और पुलिस लाइन परिसर में साफ-सफाई के साथ जरूरी सुविधाओं की जांच की। परिवहन शाखा का निरीक्षण कर अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ ही वाहनों की जांच करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। डीआईजी ने पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं वाचक कार्यालय, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, डीसीआरबी, शिकायत प्रकोष्ठ एवं विशेष जांच प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण किया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। शाखाओं के निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने के लिए निर्देशित किया। कर्मचारियों को मेहनत, लगन व समर्पण की भावना से अपने-अपने दायित्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।