25 लीटर देसी शराब संग दो तस्कर व वारंटी धराये
महिषी थाना पुलिस ने छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब बरामद किया और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि बलुआहा में अवैध शराब के निर्माण की सूचना मिली थी। पुलिस ने सुभाष...

महिषी एक संवाददाता। महिषी थाना पुलिस ने छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब बरामद किया। वहीं दो शराब तस्कर को भी हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने जानकारी देते कहा कि बलुआहा में अवैध देसी शराब के निर्माण व कारोबार की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार व पुलिस बल के साथ बलुआहा के गन्तव्य स्थल पर छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस ने कारोबारी बलुआहा निवासी सुभाष पासी एवं प्रभाष पासी को उसके घर के निकट के सड़क पर से 25 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा करीब 100 लीटर अर्द्धनिर्मित देसी शराब को भी विनष्ट कर दिया। वहीं गुप्त सूचना पर राजनपुर में छापेमारी कर एक वारंटी पप्पू मुखिया को भी गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।