कटेया में कागज का बंडल थमा कर 50 हजार की ठगी
कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय नगर स्थित एसबीआई कटेया की शाखा से पैसा निकाल कर बाहर निकली एक महिला से दो उचक्कों ने

कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय नगर स्थित एसबीआई कटेया की शाखा से पैसा निकाल कर बाहर निकली एक महिला से दो उचक्कों ने 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में स्थानीय थाने में महिला ने आवेदन दिया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के आसाराम भलूही निवासी अनवर हुसैन की पत्नी नूरजहां खातून मंगलवार को बैंक से 50 हजार रुपया निकाल कर घर जाने के लिए बाहर निकली। इसी दौरान दो उचक्के उसके पीछे लग गए। दोनों ने उक्त महिला को रुमाल में बंधा एक कागज का बन्डल दिया और बोला कि इसमें एक लाख रुपए हैं, इसे रख लो और 50 हजार रुपए दे दो। तुम यह पूरे रुपए रख लेना। महिला दोनों के झांसे में आ गई । उसने अपने 50 हजार रुपए दोनों युवकों को दे दिए और रुमाल में बंधा बंडल अपने पास रख लिया। कुछ समय बाद जब रुमाल खोली तो उसमें कागज का बंडल बंधा हुआ देख वह दंग रह गई। घटना की जानकारी देने बैंक में जाकर मैनेजर को दी। बाद में थाने में आवेदन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।