गिने चुने विद्यालयों में दिखी प्रवेशोत्सव की धूम
करपी, निज संवाददाता।विद्यालय प्रधान को अपने शिक्षकों और विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के सहयोग से पोषक क्षेत्र के छ: वर्ष के ऊपर के बच्चो का नामांकन हर हाल में करना था।

करपी, निज संवाददाता। करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में खासकर कक्षा एक, छह और आठ में नामांकन के लिए एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष नामांकन पखवाड़ा चलाया जा रहा था। जिसमें शिक्षा विभाग के कड़े निर्देश दिए गए थे। विद्यालय प्रधान को अपने शिक्षकों और विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के सहयोग से पोषक क्षेत्र के छ: वर्ष के ऊपर के बच्चो का नामांकन हर हाल में करना था। खासकर महादलित एवं वंचित वर्ग के टोले मोहल्लों में यह अभियान काफी संजीदगी के साथ चलाना था। इधर पखवाड़ा के अंतिम दिन भव्य समारोह आयोजित कर प्रवेशोत्सव मनाने का आदेश दिया गया था। किंतु बिहार दिवस समारोह के जैसे ही प्रवेशोत्सव कार्यक्रम भी कुछ ही विद्यालयों में देखा गया। वंशी प्रखंड के मध्य विद्यालय चमंडी में विद्यालय प्रबंधन ने काफी भव्य रूप में गाजे बाजे के साथ पोशक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। शत प्रतिशत ड्रेस में बच्चो को देखकर निजी विद्यालयों की व्यवस्था भी फीकी महसूस हो रही थी। विद्यालय प्रबंधन ने दर्जनों बच्चों को सफेद टीशर्ट और टोपी उपलब्ध कराकर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। विद्यालय में कई ग्रामीण और शिक्षा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे। फोटो- 15 अप्रैल अरवल- 07 कैप्शन- करपी में नामांकन पखवाड़ा को लेकर जागरूकता रैली निकालते बच्चे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।