Successful Completion of 7th Nutrition Fortnight in Jamui Focused on Child and Maternal Health जमुई : स्वस्थ मानव के लिए नौनिहालों का करें उचित पोषण, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSuccessful Completion of 7th Nutrition Fortnight in Jamui Focused on Child and Maternal Health

जमुई : स्वस्थ मानव के लिए नौनिहालों का करें उचित पोषण

जमुई में 08 अप्रैल से शुरू हुआ सातवां पोषण पखवाड़ा मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस अभियान का उद्देश्य पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना था। कार्यक्रम में बच्चों, किशोरियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : स्वस्थ मानव के लिए नौनिहालों का करें उचित पोषण

जमुई। जमुई में 08 अप्रैल से शुरू हुआ सातवां पोषण पखवाड़ा मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। दो सप्ताह तक चले इस अभियान में जिले भर में पोषण , स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष का पखवाड़ा खासतौर पर बच्चों , किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य पर केंद्रित रहा। जमुई जिला अंतर्गत चकाई परियोजना के तहत माधोपुर में सातवें पोषण पखवाड़े का समारोहपूर्वक समापन किया गया। आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि रंजन ने समारोह का अग्नि ज्योति प्रज्ज्वलित कर आगाज करते हुए कहा कि स्वस्थ मानव के लिए नौनिहालों का उचित पोषण आवश्यक ही नहीं वरन अनिवार्य है। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ दो साल तक बच्चों को संतुलित आहार , टीकाकरण , स्वास्थ्य जांच , वृद्धि निगरानी आदि के जरिए स्वस्थ , सबल और कुशल बचपन की नींव डाली जा सकती है। पोषण ट्रैकर एप के जरिए नौनिहालों की वृद्धि निगरानी , कुपोषण स्तर , पूरक पोषाहार , टीकाकरण , विद्यालय पूर्व शिक्षा की सतत् निगरानी आदि पर निगाह रखी जाती है ताकि देश का भविष्य हर मामले में सबल और सक्षम हो सके। रश्मि रंजन ने स्वास्थ्यवर्धक खानपान की चर्चा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से बच्चों में मोटापा को नियंत्रित किया जा सकता है। यह मधुमेह , तनाव , हार्मोनल असंतुलन जैसे कई रोगों का जन्मदाता है। मोटे अनाज , मौसमी फल , हरी सब्जी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर हम बच्चों को उचित पोषण दे सकते हैं। डीपीओ ने पोषण पखवाड़ा के समापन के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित करने के लिए चकाई परियोजना की जमकर तारीफ की। साथ ही सीडीपीओ और विभागीय कर्मियों को साधुवाद दिया।

चकाई सीडीपीओ ज्योति कुमारी ने आगत मेहमानों का गर्मजोशी से इस्तकबाल करते हुए कहा कि पोषण पखवाड़ा हमें नौनिहालों के यथोचित पोषण के लिए जागरूक करता है। उन्होंने जीवन के प्रथम 1000 दिवस को अत्यंत महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि शिशुओं का विकास मां के गर्भ के साथ दो साल तक सबसे तेजी से होता है। बच्चों के मस्तिष्क का विकास 1000 दिवस के भीतर ही 80 प्रतिशत तक हो जाता है। ज्योति कुमारी ने गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ नौनिहालों से पोषण पखवाड़ा का संदेश आत्मसात किए जाने का आग्रह किया।

सीडीपीओ आभा कुमारी , प्रेरणा कुमारी , सरोज हांसदा , पर्यवेक्षिका रानी कुमारी , निहारिका , वंदना , सुलोचना आदि ने भी पोषण पखवाड़ा के समापन समारोह को संबोधित किया और लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

उधर पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों , स्कूलों और गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जीवन के पहले 1000 दिनों में पोषण के महत्व , एनीमिया से बचाव , साफ-सफाई और संतुलित आहार पर जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा पोषण रैली , पोस्टर प्रतियोगिता , और पोषण वाटिका की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष "पोषण की पोटली " वितरित की गई जिसमें घरेलू पोषणयुक्त रेसिपी , किचन गार्डन और प्रसव पूर्व देखभाल की जानकारी शामिल थी। गोद भराई समारोह के ज़रिये पोषण के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश दिया गया। साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभों से भी अवगत कराया गया। इस वर्ष की एक विशेष पहल थी ऑनलाइन मॉनिटरिंग और पोषण डैशबोर्ड के माध्यम से सभी गतिविधियों की सघन निगरानी , जिससे कार्यान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की गई। पोषण पखवाड़ा 2025 सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं रहा बल्कि यह एक जन आंदोलन बनकर उभरा। इसने लोगों को कुपोषण मुक्त जिला की दिशा में एकजुट करने के साथ स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।