PM Modi s Visit Special Cleanliness Campaign in Banmankhi from April 20 to 25 पूर्णिया : नगर परिषद प्रशासन ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPM Modi s Visit Special Cleanliness Campaign in Banmankhi from April 20 to 25

पूर्णिया : नगर परिषद प्रशासन ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में पीएम मोदी के आगमन को लेकर 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शहर के प्रमुख स्थलों से गंदगी हटाना, नालों की सफाई और सड़कों की सफाई शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया : नगर परिषद प्रशासन ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

बनमनखी, संवाद सूत्र। पीएम मोदी के मधुबनी आगमन को लेकर बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शहर के प्रमुख स्थलों से गंदगी हटाने, नालों को समय से सफाई करने के साथ नियमित रूप से चुना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव करने का निर्देश विभाग की ओर से दिया गया है। साथ ही सड़कों की सफाई शहर में बने सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश है। इस विशेष अभियान को सफल बनाने एवं श्रमदान करने की अपील की है ताकि बनमनखी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके। विशेष अभियान कार्य में लगे सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि इसमें कचरा निशस्त्रीकरण, ब्लैक स्पॉट की सफाई, नाले की नियमित सफाई एवं संक्रमण रोकने के लिए चूना, ब्लीचिंग छिड़काव जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।