Nayaab Anjum from Bihar Achieves UPSC Success with All India Rank 290 पूर्णिया : यूपीएससी की रिजर्व सूची में टॉपर बना नायाब अंजुम, 292 वां रेंक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNayaab Anjum from Bihar Achieves UPSC Success with All India Rank 290

पूर्णिया : यूपीएससी की रिजर्व सूची में टॉपर बना नायाब अंजुम, 292 वां रेंक

पूर्णिया के हरना गांव के नायाब अंजुम ने यूपीएससी 2024 की परीक्षा में आल इंडिया 290 वां रैंक प्राप्त किया है। उनके पिता शाहिद अनवर एक सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी हैं। पहले प्रयास में असफलता के बाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया : यूपीएससी की रिजर्व सूची में टॉपर बना नायाब अंजुम, 292 वां रेंक

बैसा, एक संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा 2024 का परिणाम आते ही एक बार फिर से पूर्णिया के बैसा प्रखंड क्षेत्र के हरना गांव मे जश्न मनाया जा रहा है क्योंकि पिछले साल की तरह इस बार भी इस गांव के नायाब अंजुम ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। साल 2023 की यूपीएससी के जारी रिजर्व सूची में कुल 120 उम्मीदवारों को चयन किया गया था जिसमें टॉप पर हरना निवासी शाहिद अनवर के पुत्र नायाब अंजुम का नाम था। वही इस बार की परीक्षा में नायाब अंजुम ने आल इंडिया में 290 वा रैंक लाया है उनके पिता शाहिद अनवर एक सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी है। नायब अंजुम पांच भाई बहनों में वह सबसे बड़ा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश में ही उसने प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण की। वही साल 2012 में दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू की और साल 2020 इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद पूरा फोकस यूपीएससी की तैयारी में दे दिया। साल 2022 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में सफलता नहीं मिली। फिर असफलता को स्वीकार करते हुए नए सिरे से तैयारी शुरू की और 2023 में यूपीएससी परीक्षा दिया। इस परीक्षा में आरक्षित सूची उनका नाम टॉप में आ गया पर उससे पूरी संतुष्टि नहीं मिली और फिर लक्ष्य का निर्धारण करते हुए तैयारी की और आज यह सफलता मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।