पूर्णिया : स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम में महिलाओं को मिली जानकारी
केनगर प्रखंड के बिठनौली पश्चिम पंचायत में स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम को लेकर एक सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र 172 पर आरोग्य दिवस मनाया गया, जहां गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य...

केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के बिठनौली पश्चिम पंचायत स्थित बनिया पट्टी गांव में स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम को लेकर समुदाय बैठक आयोजित की गई। वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 172 पर आरोग्य दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसीएम कंचन कुमारी एवं बीएच एम निशी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से की। स्वास्थ्य समन्वयक अंजनी मिश्रा द्बारा महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। दूसरी ओर आरोग्य दिवस पर एएनएम अंशु प्रिया द्बारा गर्भवती महिला की पेट जांच, खून जांच, सुगर जांच, ब्लडप्रेशर जांच, वजन जांच के साथ खानपान के बारे में उचित परामर्श दिया गया और उपस्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों का टीकाकरण किया गया। आरोग्य दिवस के अवसर पर उपस्थित प्रखंड स्वास्थ्य समन्वयक अंजनी मिश्रा द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के माता-पिता को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान एएनएम अंशु प्रिया, आशा फेसिलेटर, आशा कार्यकर्ता कंचन देवी, सेविका सविता कुमारी, गनीता देवी, सेविका रम्भा कुमारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।