India-Nepal District Coordination Committee Meeting Discusses Assembly Elections and Flood Management सुपौल : नेपाल के सहयोग से शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाए विस चुनाव, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIndia-Nepal District Coordination Committee Meeting Discusses Assembly Elections and Flood Management

सुपौल : नेपाल के सहयोग से शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाए विस चुनाव

वीरपुर में भारत-नेपाल जिला समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने कोसी में बाढ़ प्रबंधन और तस्करी पर भी विचार-विमर्श किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : नेपाल के सहयोग से शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाए विस चुनाव

वीरपुर, एक संवाददाता। कौशिकी भवन सभागार में बुधवार को भारत-नेपाल जिला समन्वय समिति के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सुपौल एवं नेपाल प्रभाग के सुनसरी एवं सप्तरी जिले के अधिकारियों के बीच विधानसभा चुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद सहमति बनी। ढाई घंटे तक चली दोनों देश के अधिकारियों की द्विपक्षीय बैठक के बाद डीएम कौशल कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर द्विपक्षीय वार्ता की गई। हमें सुनसरी एवं सप्तरी के सीडीओ और नेपाल के अधिकारियों का बेहतर सहयोग पिछले लोकसभा चुनाव में मिला था। इस बार भी नेपाल के अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान विस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके के सम्पन्न कराने की आपस में सहमति बनी। दूसरी ओर कोसी में चल रही बाढ़ पूर्व संघर्षनात्मक कार्य में अनुमति को लेकर समस्याएं कोसी वन टप्पू के अंदर बन रही थी। इसके लिए सीडीओ ने आश्वस्त किया है कि सभी एंटीरोजन कार्य समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। जहां भी हमारे सहयोग की जरूरत होगी हम पूरा सहयोग करेंगे। सुनसरी सीडीओ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कोसी के एंटीरोजन कार्य बाढ़ अवधि प्रारंभ होने के पहले ही संपन्न कराया जाएगा, जहां समस्या उत्पन्न हो रही वहां भारत एवं नेपाल प्रशासन मिलकर समाधान करेंगे। यह दोनों देशों की सुरक्षा की बात है। कहा कि खुली सीमा होने के कारण सीमावर्ती इलाके के खेतों में मकई एवं गन्ने को खेती लगी हुई है, जिसकी वजह से तस्कर चोरी छिपे तस्करी कर लेते हैं, जबकि एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की जाती है। वहीं सीमा से सटे जितनी शराब की दुकानें खुली हुई है वैसे दुकान किस प्रयोजन से एवं उनका ग्राहक कौन है, स्टॉक क्या है इसकी जांच पड़ताल नेपाल के मद्य निषेध विभाग कर रही है। अवैध दुकानें को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि एकीकृत टैक्स प्रणाली के तहत नया पर्यटन स्टिकर लॉन्च किया गया है। इस स्टिकर के जरिए अब भारतीय पर्यटकों को नेपाल में अलग-अलग नगरपालिका, गांव पालिका और यातायात विभाग को टैक्स नहीं देना होगा। इस स्टिकर पर नेपाल के अधिकारियों का संपर्क नंबर भी है। कहीं समस्या होने पर तुरंत संपर्क करने पर त्वरित समाधान किया जाएगा।

नेपाल के अधिकारियों को पौधा देकर किया गया सम्मानित: बैठक से पहले नेपाल के सुनसरी और सप्तरी जिले के पदाधिकारियों को सम्मान पूर्वक आईबी से कौशिकी भवन लाया गया। एसएसबी के जवानों ने सुनसरी जिले के सीडीओ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। नेपाल और भारतीय राष्ट्रगान के बाद बैठक की शुरूआत हुई। बैठक के शुरूआत में सुनसरी के सीडीओ को डीएम कौशल कुमार ने पौधा देकर सम्मानित किया। इसके बाद भारतीय पदाधिकारियों को नेपाल के अधिकारियों द्वारा बुद्ध मूर्ति एवं अन्य उपहारों से सम्मानित किया गया।

बैठक में एसपी शैशव यादव, चीफ इंजीनियर बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण इकाई वरुण कुमार, चीफ इंजीनियर डब्लूआरडी संजय कुमार, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह, वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह, शीर्ष कार्य प्रमंडल वीरपुर के कार्यपालक अभियंता बबन पांडेय, एक्सक्यूटिव इंजीनियर मनोज कुमार सहनी, मुकेश कुमार, इंचार्ज सर्वेयर इंडिया नेपाल बहादुरगंज नेपाल इंद्रजीत कुमार वर्मा, उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सिन्हा, कस्टम सुपरिडेंट तरुण कुमार सिन्हा सहित नेपाल प्रभाग के सुनसरी सीडीओ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, सप्तरी सीडीओ भोला दहाल, सुनसरी एसपी सुमन कुमार तिमसीन, सप्तरी एसपी धकेन्द्र खातिवाड़ा, एसपी एपीएफ सुनसरी निर्मल कुमार थापा, एसपी एपीएफ सप्तरी ज्ञानमनी पॉडेल, डिप्टी इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सुनसरी तुलसी काटेल, कस्टम चीफ सुनसरी राधेश्याम दहाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।