प्रतिभावान कलाकारों का किया जाएगा सम्मान
मुजफ्फरपुर में 27 अप्रैल को नेशनल बोर्ड ऑफ इंस्पिरेशन द्वारा कला सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी होंगे। कार्यक्रम में...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कला के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले कलाकारों को सम्मान मिलेगा। नेशनल बोर्ड ऑफ इंस्पीरेशन (एनबीआई) द्वारा आयोजित कला सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 27 अप्रैल को किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को एक बैठक भी हुई।
चित्रकार गोपाल फलक ने बताया कि रामेश्वर महाविद्यालय में यह आयोजन होगा। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण शाह, साहित्यकार कवि डॉ. संजय पंकज, समाजसेवी डॉ. विजययेश, रामेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी रिजवान अहमद, प्राध्यापक डॉ. शारदानंद साहनी, पंकज साहू समेत अन्य लोग रहेंगे।
एक दिवसीय कला आयोजन में तीन समूह में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाना है। साथ ही, विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकारों का सम्मान होना है। जीरोमाइल में आयोजित बैठक में संस्था के संस्थापक आनंद कुमार, एनबीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल फलक ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर अब्दुल कलाम, नीरज कुमार, आदित्य सिंह, मनोरंजन कुमार, विनीता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।