Dr Bhim Rao Ambedkar Jayanti District Panchayat Employees Face Salary Deduction for Absence आंबेडकर जयंती से गैरहाजिर कर्मियों का रोका गया वेतन, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDr Bhim Rao Ambedkar Jayanti District Panchayat Employees Face Salary Deduction for Absence

आंबेडकर जयंती से गैरहाजिर कर्मियों का रोका गया वेतन

Kausambi News - संविधान शिल्पी डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर जिला पंचायत में 10 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने नाराजगी जताते हुए अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिया कि गैरहाजिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 15 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर जयंती से गैरहाजिर कर्मियों का रोका गया वेतन

संविधान शिल्पी डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में जिला पंचायत के 10 कर्मचारी अनुपस्थित थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। साथ ही अपर मुख्य अधिकारी को गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया। जिला पंचायत में सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई थी। इस मौके पर 14 कर्मचारी उपस्थित थे, जबकि पांच कर्मचारी अवकाश पर थे। इनके अलावा जिला पंचायत के लेखाकार श्यामकृष्ण, वरिष्ठ लिपिक वीरेंद्र शर्मा, हेमंत कुमार, सूबेदार, धर्मराज सिंह, कनिष्ठ लिपिक आदित्य कुमार कुशवाहा, आशीष सिंह कुशवाहा, अभितव भूषण मिश्रा, सहचर मो. अनवर अफरोज व लालती देवी अनुपस्थित रहे। जानकारी होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने इस पर नाराजगी जाहिर की। अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह को निर्देश दिया गया है कि वह गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकें। कार्रवाई से कर्मचारियों में खलबली मच गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।