पॉलिटेक्निक कॉलेज में 12 छात्रों का चयन हुआ कैम्पस भर्ती
हुलासगंज, निज संवाददाता।विस्तृत मूल्यांकन के पश्चात 12 छात्रों को अंतिम रूप से चयनित किया गया।विस्तृत मूल्यांकन के पश्चात 12 छात्रों को अंतिम रूप से चयनित किया गया।

हुलासगंज, निज संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 12 छात्रों का चयन किया गया है। वाबटेक-मरहौरा के द्वारा भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा से हुई, जिसमें से 37 छात्रों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। विस्तृत मूल्यांकन के पश्चात 12 छात्रों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि संस्थान के शिक्षकों और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन को भी दर्शाती है। सभी चयनित छात्रों को प्रधानाचार्य राकेश रंजन ने शुभकामनाएं दी। फोटो- 15 अप्रैल जेहाना- 10 कैप्शन- हुलासगंज इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र का कैंपस प्लेसमेंट होने पर खुशी जताते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।