Cyber Police Recover 45 000 Stolen from Samastipur Resident s Bank Account खाते से गबन 45 हजार रुपये बरामद कर साइबर पुलिस ने पीड़ित को लौटायी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCyber Police Recover 45 000 Stolen from Samastipur Resident s Bank Account

खाते से गबन 45 हजार रुपये बरामद कर साइबर पुलिस ने पीड़ित को लौटायी

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में ब्रह्मदेव झा के खाते से 45 हजार रुपये का गबन हुआ। साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी राशि बरामद कर पीड़ित को लौटा दी। झा ने 20 सितंबर को एनसीआरपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 15 April 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
खाते से गबन 45 हजार रुपये बरामद कर साइबर पुलिस ने पीड़ित को लौटायी

समस्तीपुर। जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामापुर महेशपुर निवासी ब्रह्मदेव झा के खाते से 45 हजार रुपये के गबन मामले में साइबर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी राशि बरामद कर पीड़ित को लौटा दी है। इस संबंध में साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि पीड़ित ब्रह्मदेव झा ने 20 सितंबर 2024 को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही साइबर पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच शुरू की। जांच के क्रम में बैंक ट्रांजेक्शन की निगरानी करते हुए गबन की गई राशि को ट्रेस किया गया और बैंकिंग प्रक्रियाओं के तहत उसे फ्रीज कर बरामद कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि समस्तीपुर साइबर थाना साइबर अपराध से पीड़ित लोगों की मदद के लिए पूरी तरह सक्रिय है और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन या एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय रहते कार्रवाई संभव हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।