तीन दिवसीय नेक्सस 25 का अभिनंदन समारोह संपन्न
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में आयोजित तीन दिवसीय इंटर कॉलेज टेक फेस्ट नेक्सस 25 का समापन धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में 13 कॉलेजों के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. आरएम तुगनायत...

सरायरंजन। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर समस्तीपुर में तकनीकी क्लब एएसआईएमओ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर कॉलेज टेक फेस्ट नेक्सस 25 का अभिनंदन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय इंटर कॉलेज स्टेटस कार्यक्रम में 13 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। समारोह में विभिन्न राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्राचार्य डॉ. आरएम तुगनायत एवं असीमो क्लब के इंचार्ज एवं विद्युत अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष कुमार सागर द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। मौके पर सहायक प्राध्यापक एवं असैनिक अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष मो. जिया हुसैन, सहायक प्राध्यापक मुकेश कुमार, सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार एवं सहायक प्राध्यापक धनंजय कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।