Awareness Rally Marks Final Day of Enrollment Week in Schools पुष्प वर्षा कर नए नामांकित बच्चों का किया स्वागत, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAwareness Rally Marks Final Day of Enrollment Week in Schools

पुष्प वर्षा कर नए नामांकित बच्चों का किया स्वागत

नामांकन पखवाड़ा को लेकर अंतिम दिन कई स्कूलों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव के अंतिम दिन कई कार्यक्रम हुए। नए नामांकित बच्चों का प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों ने पुष्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 15 April 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
पुष्प वर्षा कर नए नामांकित बच्चों का किया स्वागत

नामांकन पखवाड़ा को लेकर अंतिम दिन कई स्कूलों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली मोदनगंज प्रखंड के वैना मध्य विद्यालय में नामांकित छात्रों को दी गई पाठ्य पुस्तक जहानाबाद, नगर संवाददाता। सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव के अंतिम दिन कई कार्यक्रम हुए। नए नामांकित बच्चों का प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उन्हें किताबें दी गई। इस दौरान कई अभिभावक भी साथ में थे। बच्चों के माता-पिता को यह सलाह दी गई कि वह नियमित रूप से उन्हें स्कूल भेजें। बता दें कि शिक्षा विभाग ने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालय में नामांकन पखवाड़ा चलाने और प्रवेश उत्सव मनाने का निर्देश दिया था। हालांकि कई विद्यालयों में नामांकन पखवाड़ा और प्रवेश उत्सव की सिर्फ रस्म निभाई गई। इस पखवाड़े के अंतर्गत वंचित एवं विशेष ध्यान देने योग्य आयु वर्ग के बच्चों को चिन्हित कर निकटवर्ती प्राथमिक, पूर्व- माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में नामांकित किया गया। मंगलवार को विशेष रूप से प्रवेशोत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में नामांकित बच्चों का अभिवादन पुष्प, तिलक एवं स्वागत गीतों के माध्यम से किया गया। बच्चों के साथ आए अभिभावकों का भी विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विद्यालयों में गठित बाल संसद, विद्यालय शिक्षा समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के संयुक्त प्रयास से विविध रचनात्मक व प्रेरणादायक गतिविधियाँ जैसे रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं सहभागिता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर नव नामांकित बच्चों को एक सेट पाठ्यपुस्तकें प्रदान की गईं, ताकि वे पढ़ाई में उत्साहपूर्वक भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। बच्चों को विद्यालय की विभिन्न सुविधाओं से परिचित कराया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरणादायक संवाद भी आयोजित किए गए। नामांकन अभियान के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रतनी फरीदपुर द्वारा पोषक क्षेत्र में व्यापक भ्रमण कर बालिकाओं को विद्यालय में नामांकन हेतु प्रेरित किया गया। वहीं मध्य विद्यालय बैना में नामांकन उपरांत बच्चों को पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने स्वयं बच्चों को पुस्तकें प्रदान कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। फोटो- 15 अप्रैल जेहाना- 08 कैप्शन- रतनी प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में नामांकन पखवाड़ा आयोजित।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।