डियर पार्क में फंदे पर लटकी मिली गर्भवती की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं
Moradabad News - कटघर थाना क्षेत्र में एक युवती का शव सोमवार सुबह पेड़ से लटका मिला। मंगलवार तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए पहचान कराने की कोशिश कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने शव को नीचे उतारा और...

कटघर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह फंदे पर लटकी मिली युवती के शव की मंगलवार को भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए मृतका की शिनाख्त कराने में जुटी है। रामपुर रोड स्थित सड़क किनारे डियर पार्क में सोमवार सुबह एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला था। कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार और काशीपुर तिराहा चौकी प्रभारी सोमपाल सिंह ने मौका मुआयना किया था। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर शव नीचे उतारा गया था। आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। इंस्पेक्टर कटघर संजय कुमार ने बताया कि मृतका की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।