Tragic Death of JDU Leader Jitendra Sharma in Road Accident Sparks Mourning जदयू नेता जितेन्द्र शर्मा के असामयिक निधन पर जताया शोक, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTragic Death of JDU Leader Jitendra Sharma in Road Accident Sparks Mourning

जदयू नेता जितेन्द्र शर्मा के असामयिक निधन पर जताया शोक

जहानाबाद, नगर संवाददाता जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा कि जितेन्द्र शर्मा जदयू के एक कर्मठ, निष्ठावान और समर्पित नेता थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 15 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
जदयू नेता जितेन्द्र शर्मा के असामयिक निधन पर जताया शोक

जहानाबाद, नगर संवाददाता अरवल जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री के सदस्य जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीतन शर्मा की सड़क दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु पर जहानाबाद जिला जदयू के नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है। नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा कि जितेन्द्र शर्मा जदयू के एक कर्मठ, निष्ठावान और समर्पित नेता थे। उनका असामयिक निधन संगठन की अपूरणीय क्षति है। जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने कहा कि श्री शर्मा हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे और पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। शोक व्यक्त करने वालों में राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, निरंजन अंबेडकर, राजेश पटेल, अवधेश शर्मा, बैजनाथ शर्मा, जितेश चंद्रवंशी, सिया देवी, राम प्रवेश कुशवाहा, रणधीर पटेल, चंद्रभानु कुशवाहा, राजू निषाद, मुरारी यादव, पंकज कुमार राकेश, विनय विद्यार्थी, प्रेम कुमार पप्पू, अजित शर्मा, मुकुल पटेल, राजेश कुमार शर्मा, शंकर देव वर्मा सहित अन्य नेता शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।