भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनायी गई
कुर्था, एक संवाददाता। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शिव कुमार रविदास, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अंबुज कुमार, डॉ. दिवाकर कुमार, डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. शादाब नवाज, डॉ. रंजीत प्रकाश,...

कुर्था, एक संवाददाता। स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय, दरहेटा-लारी के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर-इन-चार्ज प्रो. (डॉ.) विजय कुमार शर्मा के द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शिव कुमार रविदास, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अंबुज कुमार, डॉ. दिवाकर कुमार, डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. शादाब नवाज, डॉ. रंजीत प्रकाश, अमरेंद्र कुमार, मो. अब्दुल हाफिज, आशा कुमारी, विनय मिस्त्री, संपत कुमार, राम नाथ प्रसाद आदि शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों की उपस्थित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।