Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary at SS College Jahangabad संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने की जरूरत, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCelebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary at SS College Jahangabad

संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने की जरूरत

जहानाबाद, नगर संवाददाता।सर्वप्रथम अंबेडकर के छायाचित्र पर प्राचार्य प्रो डॉ दीपक कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ माल्यार्पण किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 15 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने की जरूरत

जहानाबाद, नगर संवाददाता। स्थानीय एसएस कॉलेज में संविधान शिल्पी बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों ने काफी संख्या में भाग लिया। सर्वप्रथम अंबेडकर के छायाचित्र पर प्राचार्य प्रो डॉ दीपक कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ माल्यार्पण किया। उन्होंने अपने संबोधन में बाबा साहेब को सादर स्मरण करते हुए संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र निर्माण का उद्देश्य तभी फलीभूत होगा जब हम भौतिक विकास के साथ ही संविधान में उल्लिखित स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और पंथनिरपेक्षता के आदर्श को अपने व्यवहार में पूर्णत: शामिल कर लेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कमल कुमार, महाविद्यालय कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रामजीवन पासवान, अनिल कुमार द्विवेदी, प्रेम कुमार, विवेकानंद कुमार, अखिलेश यादव, प्रकाश रंजन, रवि कुमार आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन वित्तेक्षक डॉ विनोद कुमार रॉय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।